भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा के खिलाफ लगाए मानहानि के केस में सोमवार को ट्रायल शुरू हुआ। सीएम कोर्ट ने एडीजे काशीनाथ सिंह की कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। इस दौरान वहां केके मिश्रा भी मौजूद थे।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की जांच के आदेश दिए हैं। यह जानकारी यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम ने कहा है कि इस मामले में 45 दिन में रिपोर्ट दी जाए। मंत्री सुरेश खन्ना ने एनक्सी में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रख कर काम किया गया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर। लंबे इंतजार के बाद एमपी पीएससी ने राज्यसेवा और राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 के नतीजे शुक्रवार शाम घोषित कर दिए। राज्यसेवा के लिए कुल 8556 उम्मीदवारों को जबकि वन सेवा में कुल 2905 उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चयनित किया गया है।
राज्यसेवा में अनारक्षित श्रेणी में कट ऑफ 69 रहा। 12 फरवरी को दोनों परीक्षाएं एकसाथ हुई थीं। राज्यसेवा में कुल 507 जबकि वन सेवा में कुल 174 पद हैं। प्रश्न पत्र के एक प्रश्न को रद्द कर कुल 198 अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया गया।
भोपाल। नैनीताल हाईकोर्ट ने गंगा नदी के संरक्षण के लिए एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए गंगोत्री-यमुनोत्री और अन्य ग्लेशियरों को भी जीवित इंसान का दर्जा प्रदान करते हुए मौलिक अधिकार दे दिए हैं । अब मध्यप्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी को मानव का दर्जा दिए जाने की मांग उठने लगी है।
मध्यप्रदेश में वैसे भी नर्मदा नदी को मां का दर्जा प्राप्त है और लोग इसे देवी के रूप में पूजते हैं। ऐसी मान्यता है कि मां नर्मदा के दर्शनमात्र से ही सारे पाप कट जाते हैं। जिस नदी को धार्मिक मान्यताओं में सदियों से मां माना जाता हो उसके संरक्षण के लिए उसे कानूनी रूप से भी मानव का दर्जा दिया जाना चाहिए। नईदुनिया भी अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए नर्मदा को जीवित इंसान का दर्जा देने के अभियान में शामिल है।
भोपाल। प्रमोशन में आरक्षण मामले में दलित कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई शिवराज सिंह सरकार के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर अगली तारीख हासिल कर ली। मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने यह मामला अब दूसरी पीठ की ओर ट्रांसफर कर दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नमाज़ और सूर्य नमस्कार को मिलता-जुलता स्वरूप बताया है. साथ ही कहा कि राजनीति दोनों को एक नहीं होने देती. लखनऊ में चल रहे योग महोत्सव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूर्य नमस्कार में जितने आसन और मुद्राएं आती है वही मुस्लिम बंधुओं के नमाज़ पढ़ने की क्रिया से मिलती-जुलती हैं. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस दौर में लोग साधु को भीख नहीं देते, पीएम मोदी ने मुझे पूरा यूपी दे दिया जिनकी उम्मीदों पर मुझे पूरा उतरना है.
नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टल गई। टलने की वजह जस्टिस दीपक गुप्ता के इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग होना है । उन्होंने बुधवार को खुद को सुनवाई से अलग कर लिया ।
अब जस्टिस एसएस बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले की सुनवाई 10 अगस्त को करेगा । इससे पहले 21 फरवरी को भी सुनवाई टल गई थी । 25 जनवरी को सुनवाई हुई थी, जिसमें सरकार के वकील हरीश साल्वे कोर्ट में नहीं पहुंचे थे जिसकी वजह से सुनवाई टल गई थी । दो फरवरी को भी इस मसले पर सुनवाई टल गई थी ।
जबलपुर। शहीद अनिल सिंह बागरी उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम कचारगांव बड़ा तहसील ढ़ीरमरखेड़ा जिला कटनी सीआरपीएफ में एसएसआई की पोस्ट पर जम्मू में पदस्थ थे। बुधवार को दंगाईयों और उपद्रवियों के हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। गम्भीर रूप से घायल होने पर जम्मू हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया। जहां आपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई।
मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलटा, दो की मौके पर मौत कई घायल
भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले साल यानी 2018 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसके पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। कार्तिकेय ने ये संकेत मप्र की पूरी सरकार के सामने अपने गांव जैत में दिए। सोमवार को नर्मदा सेवा यात्रा जैत पहुंची थी, जिसमें भाजपा और सरकार के सभी दिग्गज शामिल हुए थे।
भोपाल। ये खबर मध्यप्रदेशवासियों के लिए अलर्ट है। गर्मी में तापमान जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसे देखते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिन पूरे एमपी में तेज गर्मी पड़ेगी और ज्यादातर हिस्सों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह में तापमान नए रिकॉर्ड बनाएगा, पर ये रिकॉर्ड जनता को बहुत भारी पड़ सकता है। ऐसे में आज ही से अपने बचाव शुरू कर दें। डॉक्टर्स से सलाह लें कि गर्मी में कैसे जीवन जिएं, क्या खाएं-क्या पिएं। आइए हम बताते हैं आपको मौसम का पूरा हाल....